पटना: राजधनी पटना में गुरुवार को आरएलएसपी पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार में शिक्षा सुधार के लिए " शिक्षा सुधार-बनाएं बटन दवाने का पहला आधार " थीम के साथ सप्ताह भर राज्यव्यापी कार्यक्रम चलाएगी. इसकी शुरूआत 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को होगी.


इस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर किसी अवकाश प्राप्त शिक्षक की ओर से बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद , जिनका 5 सितंबर को शहादत दिवस है, की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए पार्टी के साथी शिक्षा सुधार का संकल्प लेंगे. साथ ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन साहब की जयंती भी पार्टी की ओर से उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाई जाएगी.


इस कार्यक्रम के बाद सड़कों पर मशाल लेकर शहर भ्रमण करते हुए पार्टी के साथी पूर्व से शिक्षा सुधार के लिए प्रस्तावित 25 सूत्री सुझावों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और आमजनों से आग्रह करेंगे कि चुनाव में EVM मशीन के पास खड़े हो कर अपने बाल बच्चों के भविष्य को ध्यान में लाएं और उनको बचाने-बनाने के लिए अगर शिक्षा सुधार चाहते हैं तो बटन दवाने का पहला आधार इसी मुद्दे को बनाएं.