Road Accident: समस्तीपुर से घूमने गए थे काठमांडू, 500 फीट खाई में गिरी कार, शव आने के बाद गांव में पसरा मातम
Nepal Kathmandu Road Accident: नेपाल के बर्दीवास काठमांडू बीपी राजमार्ग की घटना है. मंगलवार की देर रात खाई में कार गिरी थी. आज सुबह सबके शवों को गांव लाया गया है.
![Road Accident: समस्तीपुर से घूमने गए थे काठमांडू, 500 फीट खाई में गिरी कार, शव आने के बाद गांव में पसरा मातम Road Accident 5 Youths Visit to Kathmandu from Samastipur Car Fell into 500 Feet Ditch All Death ann Road Accident: समस्तीपुर से घूमने गए थे काठमांडू, 500 फीट खाई में गिरी कार, शव आने के बाद गांव में पसरा मातम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/b6f84b020943627b6f9a73ab212aa3e81681365963427169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: नेपाल के काठमांडू में एक सड़क हादसे में समस्तीपुर के पांच युवकों की मौत हो गई. मृतकों में तीन वारिसनगर और दो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना मंगलवार (11 अप्रैल) देर रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन नेपाल के काठमांडू रवाना हो गए, जहां पुलिस की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज गुरुवार (13 अप्रैल) की सुबह सभी 5 शवों को गांव लाया गया. शव आते ही गांव में मातम पसर गया.
मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ गब्बर, भागीरथपुर के वार्ड नंबर-8 निवासी अभिषेक कुमार ठाकुर, मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के राजेश कुमार सिंह, विकास नगर के मुकेश चौधरी, कल्याणपुर चौक स्थित मधु ज्वेलर्स के संचालक और पूसा बिरौली निवासी धर्मेंद्र सोनी शामिल हैं. गांव में शव आने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं परिजनों की चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन था.
एक कार से निकले थे सभी युवक
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की शाम बाजार समिति के समीप से एक ही कार (बीआर डीडी 0687) से सभी युवक नेपाल के काठमांडू घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान बीच रास्ते में नेपाल के बर्दीवास काठमांडू बीपी राजमार्ग पर देर रात उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे सबके परिजनों को कार हादसे की जानकारी मिली. इसके बाद परिजन नेपाल रवाना हो गए थे.
हादसे के बाद चार युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. सबसे अंत में स्वर्ण व्यवसायी धर्मेंद्र सोनी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उसकी मौत को लेकर काफी देर तक लोगों में संशय बना रहा, लेकिन बुधवार की शाम पांच बजे उसकी मौत की पुष्टि की गई. घटना के बाद लोग परिजन को सांत्वना देने में जुटे हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)