आराः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह बोलेरो और ऑटो की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसे (Road Accident) में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सबको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे-30 पर बभनियांव गांव के पास तीनों शव को रखकर जाम कर दिया और बोलेरो चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे.


सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. खबर लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीण सड़क पर ही डटे थे. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी लोग आरा आ रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: कड़क अंदाज के लिए आज भी जानी जाती हैं IPS शोभा अहोटकर, कहा- अपराधियों के लिए ‘मैं आज भी हंटरवाली’


मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी स्व. नगीना भगत के पुत्र हीरालाल भगत, रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव निवासी ललन भगत और ललन भगत का पांच वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार शामिल है. वहीं जख्मी होने वालों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव निवासी व मृतक ललन भगत की पत्नी पूनम देवी, 11 वर्षीय पुत्री पम्मी कुमारी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी व ऑटो चालक महेंद्र राम का पुत्र रविंदर राम, पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर लखनी बिगहा गांव निवासी तेतरी देवी, उसकी पुत्री नैना कुमारी और देवर पंकज कुमार शामिल हैं.


ऑटो रिजर्व कर सभी लोग आ रहे थे आरा


जख्मी तेतरी देवी ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपनी बेटी नैना कुमारी एवं देवर पंकज कुमार के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव अपने मायके आई थी. वहीं मृतक ललन भगत अपनी पत्नी पूनम देवी, पुत्री पम्मी कुमारी एवं पुत्र पुरुषोत्तम कुमार के साथ बीते माह की 19 तारीख को अपने साले पप्पू कुमार के शादी में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव अपने ससुराल आए थे. आज सुबह जब सभी लोग ऑटो रिजर्व कर आरा आ रहे थे तभी कितापुर गांव के समीप सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई.



यह भी पढ़ें- बिहार: AIMIM पर भड़के BJP सांसद अजय निषाद, कहा- ऐसे लोग तालिबान चले जाएं, जात-पात की राजनीति करते हैं ओवैसी