बांका: जिले के सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दुधारी गांव के पास सोमवार को जमुई से झारखंड आंख का इलाज कराने जा रहे यात्रियों से भरी ऑटो के चालक ने अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर (Road Accident) मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज मायागंज भागलपुर में चल रहा है. वहीं, इस सड़क दुर्घटना के बाद ऑटो चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके पर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के शंकरपुर दुधारी के पास ऑटो चालक गुलशन यादव ने अनियंत्रित होकर ऑटो की पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उषा देवी, शारदा देवी और प्रसादी यादव की मौत हो गई, जबकि मंजू देवी, तारा देवी, एतबारी पासवान और चंपा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, इस घटना के सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उषा देवी, शारदा देवी और प्रसादी यादव को डॉ. विजय कुमार ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद तारा देवी और मंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. वहीं, जख्मी एतबारी पासवान और चंपा देवी का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. वहीं, सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करते हुए शवों पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: मुसलमान सारथी के रथ पर सवार थे भगवान राम, हिंसा और नफरत के बीच ये खबर सोचने पर कर देगी मजबूर