गोपालगंज: जिले के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 20 से ज्यादा मजदूर जख्मी हो गए. जख्मी मजदूरों में पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी टेम्पो सोना नदी में जा गिरी थी.


'पांच मजदूरों की हालत नाजुक'


घटना श्रीपुर ओपी के बंगाली टोला से अमठा कोल्ड स्टोरेज जाने के दौरान बथुआ बाजार के पास हुई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो पर 20 महिला और पुरुष मजदूर सवार थे, जो श्रीपुर से अमठा स्थित कोल्ड स्टोर के लिए जा रहा था. इस दौरान बथुआ बाजार के पास चालक अनियंत्रित हो गया और टेम्पो नदी में जा गिरी. हादसे के बाद टेम्पो चालक फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को सोना नदी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.


पुलिस ने किया ऑटो जब्त


इस घटना में राहत वाली बात ये रही कि सोना नदी में पानी कम था, इस वजह से किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, टेम्पो में सवार पांच मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना के बाद श्रीपुर ओपी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं, हादसे की वजह टेम्पो में क्षमता से अधिक लोगों की होने के वजह से बताई जा रही है.


नालंदा में सड़क दुर्घटना में दो की मौत


वहीं, नालंदा जिले के बेना थाना चैनपुर के बहादुरपुर मोड़ के नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को सड़क हादसे में दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. शनिवार को एक मोटरसाइकिल पर चार किशोर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक बीच सड़क पर गिर गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार चार में से दो किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दो लोगों को गंभीर हालात में पटना रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में सड़क पर पुलिसवालों ने किशोर को पीटा, बिना हेलमेट के पकड़ा, लाठी-डंडे लेकर दौड़े कर्मी