बांका: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मंगलवार को चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पहली घटना खेसर थाना तो दूसरी धोरैया थाना क्षेत्र की है. घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौत की खबर सुनकर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, खेसर थाना क्षेत्र के भितिया रामसरैया मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. तीनपंजा गांव के शिवन तांती, राहुल कुमार और रंजीत कुमार एक बाइक से अपने निजी काम से बेलहर जा रहे थे. वहीं खेसर थाना के भितिया गांव का राजकुमार भी किसी काम से खेसर बाजार जा रहा था. इसी दौरान रामसरैया मोड़ के पास हादसा हो गया. मरने वालों में शिवन तांती, राहुल कुमार और दूसरे बाइक का चालक राजकुमार शामिल है. वहीं रंजीत कुमार इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुआ है.
हादसे में मौत होने के बाद घरवालों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलने पर खेसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सबको उठाकर बांका सदर अस्पताल लाया. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी एक शख्स का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीन युवकों की मौत से इनके घर में कोहराम मचा हुआ है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. खेसर थानाध्यक्ष ने भी तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है.
जयपुर गांव के पास हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
उधर, धोरैया थाना क्षेत्र के कचराती गांव में भी मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि शिवम गोस्वामी और सावन कुमार बाइक से धोरैया-नवादा सड़क मार्ग की ओर जा रहे थे. इसी बीच जयपुर गांव के समीप एक भैंस ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे दोनों जख्मी हो गए. इलाज के लिए धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति नाजुक देखकर शिवम गोस्वामी को भागलपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत होने की पुष्टि मृतक के परिजनों और धोरैया थाना की पुलिस ने की है.
(इनपुटः कुमुद रंजन राव)
यह भी पढ़ें-