बांका: भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना के खैरा मोड़ के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित बस के चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. शव के पास से शादी के कुछ कार्ड मिले जिससे पता चला रहा है कि वह कार्ड बांटने निकला था. सूचना मिलने पर रजौन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.


हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने तोड़ा बस का शीशा


इधर, घटना के बाद बस का चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था इसी दौरान कुछ लोगों ने आगे का शीशा तोड़ दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चालक के पास से शादी का कार्ड मिला है. उसपर अंकित मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि युवक का नाम रामदेव मंडल है और वह धनबे-हंसडीहा दुमका का रहने वाला है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, बस पर सवार यात्रियों को पुलिस ने उतारकर उसे जब्त कर लिया है.


15 जुलाई को ही थी शादी, घर में मचा कोहराम


थाना पहुंचे मृतक रामदेव मंडल के निकट संबंधियों ने बताया कि 15 जुलाई को रामदेव के छोटे भाई अजय की शादी थी. उसी का कार्ड वितरण करने के लिए रामदेव बाइक लेकर घर से निकला था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर पर खुशी का माहौल गम में बदल गया है. घर में शादी को लेकर सगे संबंधियों का पहुंचना भी प्रारंभ हो गया था, लेकिन अंत में इस हादसे ने घर में शोक का माहौल बना दिया है.


(इनपुटः कुमुद रंजन राव)


यह भी पढ़ें- 


ABP Positive Story: मिट्टी के घड़े और पेंट की बाल्टी से बनाएं कूलर, कम खर्च में मिलेगा गजब का फायदा


सिवानः शहाबुद्दीन के परिवार को मनाने में जुटा RJD! देर रात एक और नेता ने ओसामा से की मुलाकात