मोतिहारः पूर्वी चंपारण के कोटवा में बाइक सवार को बचाने के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पानी भरे खाई में पलट गई. बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी. कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप यह हादसा हुआ है. बस में 76 यात्री सवार थे, जिसमें ज्यादातर सहरसा से ही सवार हुए थे जबकि रास्ते में दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी कई सवार हुए थे.


घटना में दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर जख्मी यात्रियों की सहायता में जुट गए. सूचना पर कोटवा थाना की पुलिस भी पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई.


सहरसा से सवार हुए थे 20 यात्री


बस में सहरसा से सवार होने वाले यात्री भवेश कुमार झा ने कहा कि बस खुलने के बाद रास्ते में कई जगहों पर यात्री सवार हुए थे. सहरसा से 20 यात्रियों ने सफर शुरू किया जबकि दरभंगा और मुजफ्फरपुर से भी यात्री सवार हुए थे. कुल यात्रियों की संख्या 76 थी. सहरसा से ही चढ़े घायल यात्री रामपुकार पंडित ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और वह केबिन में सोए थे. इसी दौरान जोर की आवाज के साथ बस में पानी गिर गई.


बस के पलटने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण खाई से बस को निकालने में जुट गए. हालांकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राहत और बचाव में परेशानी भी हुई. गंभीर रूप से घायल होने वाले यात्रियों में रामपुकार पंडित, गजेंद्र चौधरी, भवेश कुमार झा, अनिता कुमारी और ममता देवी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- 


मोतिहारीः एक ही फंदे से लटके मिले पति-पत्नी के शव, 6 महीने पहले ही दोनों ने किया था प्रेम विवाह


गोपालगंज: दादी के दाह-संस्कार में गए दो भाई झरही नदी में डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया, दूसरा लापता