औरंगाबादः जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर भरूब भट्ठी के समीप रविवार की सुबह ट्रक और एक कार (क्रेटा) की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, उनका साला दीपक कुमार और उनके स्कूल के दो शिक्षक सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह को गंभीर हालात में बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर से बनारस रेफर कर दिया गया है.
अरवल से औरंगाबाद आने के दौरान हादसा
बताया जाता है कि ट्रक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों शव गाड़ी में ही फंस रह गए. गैस कटर से काटकर सबके शव निकाले जा रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह अपने साले एवं स्कूल के दो शिक्षक के साथ अरवल से औरंगाबाद आ रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी भरूब भट्ठी के पास पहुंची सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दोनों शिक्षक केरल के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के राम और पंडितों को लेकर वायरल हुए बयान पर BJP नाराज, सुशील मोदी ने कहा- मर्यादा का ध्यान रखें
घायल को ट्रामा सेंटर से भेजा गया बनारस
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सबको निकालने की कोशिश की लेकिन चार लोगों में से तीन की जान जा चुकी थी. पुलिस ने किसी तरह पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह को निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद ट्रामा सेंटर से बनारस भेजा गया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को निकालने के प्रयास में जुटी हुई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा- जीतन राम मांझी एसपी, डीएम, विधायक और सांसद का नाम बताएं जो शराब पीते हैं