सुपौलः जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला बेलही सड़क मार्ग पर लालबिहारी खूंट के गांव के पास मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार युवक की बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई. युवक अपनी बहन को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. युवक की पहचान कुमायाही वार्ड नंबर-11 निवासी जागेश्वर यादव के इकलौते 28 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है.


बताया जाता है कि मनोज अपनी छोटी बहन सितारा कुमारी को लेकर इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से ले जा रहा था. सितारा का सेंटर अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में था. यहीं दोनों जा रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोनों भाई बहन जैसे ही लाल बिहारी खूंट के समीप पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ गए.


यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: विधान परिषद चुनाव के लिए जेडीयू की ओर से 11 सीटों पर ये हो सकते हैं प्रत्याशी, देख लें पूरी लिस्ट


शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार पिकअप वैन का चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद युवक के सिर को कुचलते हुए भाग निकला. इस घटना में मौके पर ही मनोज की मौत हो गई. बाइक पर सवार परीक्षार्थी और उसकी बहन सितारा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. बहन का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Viral Video: बिहार में आज भी हो रहा ‘पकड़ौआ विवाह’, समस्तीपुर के इस वीडियो को देख कह बैठेंगे- अभी भी ऐसा होता है क्या?