पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मंगलवार (27 जून) की सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एनएच-57 पर यह हादसा हुआ है. बस दिल्ली से बंगाल के मालदा की ओर जा रही थी. बस अनियंत्रित होकर दूसरे लाइन में जा रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए. इनमें से पांच से छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि घटना सुबह के करीब तीन बजे के आसपास की है. हादसे के बाद जब पता चला तो वे लोग पहुंचे. बस के चालक की मौत हो गई थी. स्थानीय लोग घायलों को बचाने में जुट गए. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से कुछ को हायर सेंटर के लिए पूर्णिया भेज दिया गया. घायलों में पांच से छह की हालत नाजुक है. कहा जा रहा है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है. बस चालक के शव को पूर्णिया सदर अस्पताल में रखा गया है.



झपकी आने की कही जा रही बात


खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया था. यह पूरी घटना कस्बा थाना क्षेत्र में हुई है. मौके पर एनएचएआई की एंबुलेंस भी पहुंची. बस पर सवार कुछ यात्रियों का कहना था कि ड्राइवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से जा रहे ट्रक से जा टकराई. कुछ लोग टायर फटने की बात कर रहे हैं. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई है.



इधर घटना के बाद नवोदय चौक पर अफरातफरी मच गई. घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई. ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद गाड़ी में ही फंस गया. वह भी बुरी तरह जख्मी हुआ है. मौके पर जुटे लोगों ने उसे निकाला और फिर अस्पताल भेजा.


यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Flag Off: रांची से पटना के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई