खगड़िया: जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर काजीचक के पास शनिवार की दोपहर एक कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में उद्योग विभाग के प्रसार पदाधिकारी ओंकार भानु और उनके विभागीय सहकर्मी बिनोद साह शामिल हैं. इसके अलावा उनके कार के चालक की भी मौत हो गई है.


अज्ञात वाहन के कारण हुई घटना


घटना के संबंध में बताया गया कि पूर्णिया की ओर से तेज गति से एक वाहन आ रहा था. पटना की ओर से जा रही कार से टक्कर हो गई. इसके बाद कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई. कार में सवार तीनों लोगों को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी.


तीनों शव की हो गई पहचान


इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि शुरुआत में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. कुछ देर के बाद मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी थाने की ओर से दी गई. मोबाइल से फोटो पहचान के लिए भेजा गया और संपर्क किया गया. जैसे ही परिजनों को मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. दुर्गा पूजा की खुशी मातम में छा गई.


इस मामले में महेशखूंट थाना के एसएचओ ने बताया कि मृतकों में ओंकार भानु उद्योग विभाग में प्रसार अधिकारी थे. दूसरे शख्स की पहचान बिनोद साह के रूप में हुई है. वो उसी विभाग में स्टेनो थे. तीसरा ड्राइवर था जो जहानाबाद का रहने वाला था. ओंकार भानु और बिनोद साह पूर्णिया के बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


VIDEO: BJP नेता के सामने जब पहुंचा शराबी, संजय जायसवाल बोले- एहि से नीतीश के हम कहेनी शराबबंदी खोल देवे के


Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में किशोरी से गैंगरेप का प्रयास, पूजा कर लौट रही थी, दो युवक गिरफ्तार, बाकी फरार