Road Accident: पटना-आरा नेशनल हाईवे पर ट्रक और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, चार घायल
Bihar News: मामला कोईलवर थाना क्षेत्र का है. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची.
![Road Accident: पटना-आरा नेशनल हाईवे पर ट्रक और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, चार घायल Road Accident collision between truck and auto on Patna ArrahNational Highway three Death four injured ann Road Accident: पटना-आरा नेशनल हाईवे पर ट्रक और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, चार घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/24c159215d24bd9da0ed0f158681e8071676047496120624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: पटना-आरा नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के पास शुक्रवार की शाम ट्रक और ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे (Arrah Road Accident) में ऑटो पर सवार दंपति और उनकी बेटी सहित तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार मृतक दंपति के एक पुत्र और दो पुत्री बुरी तरह से घायल हो गए. इस दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए घायलों को कोईलवर पीएचसी भर्ती कराया गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन की हालत को चिंताजनक बताते हुए पटना रेफर कर दिया.
आवागमन पूरी तरह से हो गया ठप
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीनों शव को सड़क पर रख जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. वहीं सड़क जाम और घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर और गीधा ओपी की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लोगों को समझाने में जुट गई. पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
'ऑटो से सभी वापस जा रहे थे अपने गांव'
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर दस निवासी 40 वर्षीय तारकेश्वर राय, उसकी 35 वर्षीय पत्नी संध्या देवी और 16 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी है जबकि घायलों में 18 वर्षीय खुशी कुमारी, 14 वर्षीय निक्की कुमारी और 12 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार सहित एक ऑटो चालक शामिल है. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी भांजी खुशी कुमारी का इंटर की परीक्षा खत्म हुई थी जिसके बाद सभी परिवार वाले दो दिन पहले घूमने आए थे. ऑटो से सभी वापस अपने गांव जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुश्किल में पड़े IPS विकास वैभव? DG शोभा अहोतकर से जुड़े मामले में नोटिस, हो सकती है कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)