नवादा: बिहार के नवादा में शुक्रवार की रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से दो युवक की मौत (Nawada News)  हो गई. वहीं, एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के समीप का है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ममेरे-फुफेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. मृतक की पहचान नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू अंसार के दिलशाद अंसारी और हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंहीन गांव के शहबाज अंसारी के रूप में की गई है. 


बाइक से मेला देखने जा रहे थे तीनों


वहीं, घायल मो. सुफियान मृतक शहबाज का भाई है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों बाइक पर सवार होकर उर्स का मेला देखने हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंहीन गांव जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलशाद व शहबाज को मृत घोषित कर दिया. 


पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा- पुलिस


वहीं, इस मामले को लेकर हिसुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिसुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से दो युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिवार के हवाले सौंप दिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Nawada News: नवादा में चाकू से गोदकर ब्यूटी पार्लर संचालिका की निर्मम हत्या, दर्जनों से अधिक बार किया गया हमला