Bihar Road Accident: आरा और मधुबनी में सड़क हादसा, अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत
भोजपुर में हुई घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जितौरा मस्जिद के पास शव को सड़क के बीच में रखकर रोड जाम कर दिया था.
![Bihar Road Accident: आरा और मधुबनी में सड़क हादसा, अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत Road accident in Arrah and Madhubani two people died in differnent accidents ann Bihar Road Accident: आरा और मधुबनी में सड़क हादसा, अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/9a8cb7b5a43d1d63b559d0caebd39ae1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा/मधुबनीः भोजपुर और मधुबनी में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो-जगदीशपुर पथ जितौरा मस्जिद के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 54 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. वहीं, मधुबनी में बस और बाइक की टक्कर में एक 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई.
भोजपुर में हुई घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जितौरा मस्जिद के पास शव को सड़क के बीच में रखकर रोड जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और और लोगों को समझाया. ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद थाना इंचार्ज द्वारा फोन पर पीरो प्रखंड के बीडीओ से बात कर मुआवजे का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाकर लोग माने.
रोज की तरह टहलने के लिए निकला था शख्स
जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के मिश्रीर टोला गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि वह हर रोज की तरह सुबह भी घर से बाहर टहलने निकले थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना मधुबनी की है. खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर पुल के समीप बस और बाइक की टक्कर में एक (45 वर्षीय) व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने खुटौना सीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी श्यामबाबू साह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में मातमी माहौल है. वह लौकहा में चौमीन बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
यह भी पढ़ें-
Bihar Assembly Bypolls: कांग्रेस की तरफ से कन्हैया, हार्दिक, NDA और आरजेडी से कौन देगा इन्हें टक्कर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)