Road Accident: बेलगाम कार से आरा में भीषण सड़क हादसा, होमगार्ड जवान की मौत, महिला एसआई समेत 5 लोग जख्मी
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज पेट्रोल पंप के पास की घटना है. पुलिस गश्ती के दौरान एक गाड़ी वाले से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान एक दूसरे कार वाले के चलते हादसा हो गया.
आराः बिहार के आरा-बक्सर एनएच-84 (Arrah Buxar NH-84) पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज पेट्रोल पंप के पास बेलगाम कार के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि महिला एसआई, होमगार्ड जवान समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं. घटना बुधवार देर रात की है. रात में पुलिस गश्ती के दौरान एक गाड़ी वाले से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान एक बेलगाम कार ने धक्का मार दिया जिससे कई लोग चपेट में आ गए.
घटना में घायल होमगार्ड जवान ने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ा है. बाकी जख्मी हुए लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद एक शख्स की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, महिला एसआई और होमगार्ड समेत चार लोगों का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: फरार वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, शराब कांड से जुड़ा है मामला, 8 गिरफ्तार, कई जख्मी
कैसे हुआ हादसा?
सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी हिमांशु आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गजराजगंज ओपी पुलिस गश्ती के दौरान दूसरे कार पर सवार एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार एक कार ने होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद अन्य लोग भी घायल हो गए. इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार के मालिक की छानबीन की जा रही है. दूसरे कार पर सवार जिस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही थी वह भी जख्मी है. उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
मृतक होमगार्ड जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत मैनपुर गांव का रहने वाला 58 वर्षीय भगवान साह था. जख्मियों में गजराजगंज ओपी की गश्ती टीम में शामिल पुलिसकर्मियों में एसआई आदिति कुमारी, दो होमगार्ड जवान शिव कुमार उपाध्याय, बालेश्वर सिंह, चालक विनय कुमार और दूसरी गाड़ी पर सवार बिहिया थाना क्षेत्र के कुंवरदाह गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह शामिल हैं.
शादी समारोह से लौट रहे थे मनीष
हादसे में घायल हुए मनीष कुमार सिंह अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ अपने गांव से बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह से बुधवार की देर रात वापस गांव लौट रहे थे. गजराजगंज ओपी की गश्ती पुलिस ने बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप उनकी कार रोकी. कार से बाहर निकलते ही विपरीत दिशा से आ रही एक बेलगाम कार ने धक्का मार दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में देर रात दो समुदाय में हिंसक झड़प, दोनों तरफ से चले ईंट-पत्थर, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल