आरा: जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (Arrah Road Accident) हो गई. बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर थाना मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर कार सवार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसकी पत्नी, पुत्री और बेटे बुरी तरह जख्मी हो गए. तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है. पूरा परिवार दानापुर से गांव लौट रहा था. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादई गांव के रहने वाला परिवार बताया जा रहा है.


घटनास्थल पर जुटी लोगों की भारी भीड़


घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक कार खड़ी ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. वहीं, इस घटना पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जबकि पत्नी, बेटे और बेटी की स्थिति काफी गंभीर है. घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं, मृत व्यक्ति एनडीआरएफ का जवान बताया जा रहा है.


दानापुर से गांव जा रहा था परिवार


ट्रक के नीचे फंसी कार को बाद में जेसीबी की मदद से निकाला गया. घायलों में 35 वर्षीया महिमा देवी और 12 वर्षीय नमन सिंह शामिल है. वही, मृतक जवान के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पटना के बिहटा एनडीआरएफ में कार्यरत था और दानापुर स्थित क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता था. बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी महिमा देवी, पुत्र नमन सिंह और पुत्री श्रींजल सिंह के साथ कार से वापस अपने गांव घोड़ादेई लौट रहा था. इस दौरान मनभावन मोड़ और कोइलवर थाना के बीच उसकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. 


एनडीआरएफ में थे कार्यरत


आगे मृतक के पिता ने बताया कि हादसे में उनके बेटे नंद कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पोती श्रींजल सिंह, बहू महिमा देवी और पोता नमन सिंह का इलाज पटना के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बता दें कि नंदन सिंह भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा शंकर सिंह के पुत्र थे. वे एनडीआरएफ में कॉन्‍स्‍टेबल के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में पटना के बिहटा में पदस्थापित थे.


ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Manual: सुशील मोदी को हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की चिंता, पूछे ये सवाल, तेजस्वी के वादे को बताया फेल