Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में सोमवार (16 दिसंबर) की रात एक डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलट गई. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी (जमादार) की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जा रही है. सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर हाट के पास की यह घटना है.
सड़क हादसे में मृत पुलिसकर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी शेखर पासवान (59 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा एवं सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं. इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डायल 112 की गाड़ी पेट्रोलिंग करके दरभंगा के सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी. इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया.
हालांकि थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि गड्ढे के चलते यह हादसा हुआ है. रात में कुहासा भी था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद अफरातफरी मच गई. रात में घायलों का फर्दबयान नहीं लिया जा सका. बयान लेने के बाद पता चलेगा. कुत्ते के चलते हादसे की बात गाड़ी के चालक ने कही है.
चालक जीके झा ने कहा कि हादसे के बाद गाड़ी पानी के अंदर चली गई. शेखर पासवान गाड़ी में साइड सीट पर बैठे थे. गाड़ी पलटी तो टायर ऊपर हो गया. महिला को पहले निकाला गया. उसके बाद शेखर पासवान को निकाला गया. उनकी सांस चल रही थी लेकिन अस्पताल आते-आते मौत हो गई. महिला पुलिसकर्मी पूर्णिया की रहने वाली है. हम सभी लोग सिमरी थाने में ही तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, रात में हुई थी पत्नी से बात... दिन में आई दर्दनाक खबर