Nalanda Road Accident: परमानंद विगहा के पास दो बाइक में जोरदार टक्क्र, दो की मौत, महिला समेत चार अन्य घायल
Bihar News: रोड हादसे के शिकार रधुवीर की शादी 15 मई को हुई थी. भाई और भाभी के साथ वह बाइक से ससुराल जा रहा था. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
नालंदा: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद विगहा गांव के समीप बुधवार को दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दो युवकों की मौत (Death Of Two Youths) हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए . हादसे के शिकार एक युवक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी जकन चौहान के 18 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार के रूप में की गई है. वहीं इस घटना में रघुवीर के चचेरे भाई अभिषेक कुमार और उसकी भाभी अनीता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है. जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में रघुवीर के परिजन ने बताया कि रघुवीर, उसका चचेरा भाई अभिषेक और उसकी भाभी अनीता कुमार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वेन थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव से पैठना गांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे, इसी बीच नूरसराय के परमानंद बीघा गांव के समीप सामने से आ रही तेज बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रघुवीर कुमार और एक अन्य व्यक्ति को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
परिजनों ने बताया कि रघुवीर कुमार की शादी इसी साल 15 मई को ही हुई थीं. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग सदमे में हैं. नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. एक मृतक और एक घायल की पहचान नहीं हो सकी है. इन लोगों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई थी.
ये भी पढ़ें- Nawada News: लोको पायलट ने इमजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई कई लोगों की जान, गया-किऊल रेलखंड पर टला बड़ा हादसा