सीतामढ़ी: जिले के डुमरा पुपरी सड़क के पकड़ी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो को रौंद (Sitamarhi Road Accident) दिया, जिसमें करीब 10 लोग सवार थे. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. पांच लोग घायल हो गए. इनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची हुई है. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुपरी पथ पर हुई है. घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों को भी घटनास्थल से खदेड़ दिया है. घटना के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना को लेकर सीतामढ़ी के एसपी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है.
अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और भगा दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों को काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीतमढ़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्ट के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सड़क दुर्घटना के काफी देर बाद तक रोड जाम रहा. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. वहीं, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड