Arwal Road Accident: बिहार के अरवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत
Arwal News: मामला सदर थाना क्षेत्र का है. ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है
अरवल: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के हसनपुर कुटी गांव के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक और ऑटो दोनों औरंगाबाद से अरवल की ओर आ रहे थे. ऑटो आगे चल रहा थी. ट्रक ने ऑटो के पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए उसे कुचल कर निकल गया, जिसमें पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में आरा के जगदीशपुर के रहने वाले अंकित कुमार के रूप में एक की पहचान हुई है. पुलिस सभी मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है. घटनास्थल पर एसपी मो. कासिम भी पहुंचे हुए हैं.
अरवल के विधायक महानंद सिंह पहुंचे अस्पताल
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग हादसे में घायल लोगों के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की राशि की मांग करने लगे. वहीं, अरवल के विधायक महानंद सिंह ने सदर अस्पताल जा घटना की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों का आवशयक निर्देश दिया. घटना को लेकर विधायक ने दुख प्रकट किया और सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते हुए गति पर नियंत्रण रखें और यातायात नियमों का पालन करें.
ये भी पढे़ं: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम कार्यक्रम का विरोध करने वालों को गिरिराज सिंह ने बताया तारकासुर, तैयारियों का लिया जायजा