Road Accident: समस्तीपुर जिला पुलिस लाइन से जवानों को मुजफ्फरपुर ले जा रही बस बुधवार की रात एनएच 28 के सुजावलपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 8 से 10 जवान जख्मी हो गए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर पुलिस लाइन से महिला व पुरुष जवानों से भरी बस मुजफ्फरपुर जा रही थी. जहां सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 35 जवान मौजूद थे. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 


राहत व बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग 


बस पलटने की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए. वहीं, सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस सभी जख्मी सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में होने वाले मतदान को लेकर समस्तीपुर पुलिस लाइन से जवानों से भरी 9 बस खुली थी. इसमें से 6 सीतामढ़ी और तीन मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसमें से एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई.


मुजफ्फरपुर में भी हुई थी दुर्घटना


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान वाले जिलों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. इस दौरान बिहार में जवानों से भरी गाड़ियों की खूब सड़क दुर्घटना हो रही है. बुधवार को मुजफ्फरपुर में भी जवानों से भरी गाड़ी की सड़क दुर्घटना हुई थी. मुजफ्फरपुर जिले में बस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से बस में सवार में असम पुलिस के 30 से अधिक जवान घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि ये जवान चुनाव ड्यूटी के लिए बिहार आए हुए हैं. असम पुलिस के 36 जवान सारण जा रहे थे जहां अलगे सप्ताह मतदान होना है. इससे पहले वे सोमवार को हुए मतदान के लिए समस्तीपुर में तैनात थे.


ये भी पढे़ं: Bihar Land Registry: बिहार में राहत, दाखिल-खारिज के बिना आराम से बेचें बाप-दादा की जमीन, पढ़ें काम की खबर