सीतामढ़ी: मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच 77 पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव (Mukesh Kumar Yadav) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में विधायक मुकेश कुमार यादव की पत्नी बाल-बाल बची. इलाज के लिए शहर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी.


विधायक मुकेश कुमार यादव जा रहे थे गांव


बताया जा रहा है कि विधायक मुकेश कुमार यादव पत्नी रिंकू कुमारी के साथ अपनी गाड़ी से जिला मुख्यालय स्थित कैलाशपुरी से नानपुर प्रखंड अंतर्गत अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77 स्थित विश्वनाथपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी उनकी गाड़ी को बगल से टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. इस टक्कर से मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. अंगरक्षक ने उन्हें तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं, दुर्घटना में वाहन चालक को कुछ नहीं हुआ.


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस


इस सड़क दुर्घटना के बाद विधायक यादव को शहर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार यादव का हड्डी फ्रैक्चर हुआ है. गौरतलब है कि बाजपट्टी विधायक यादव शनिवार की शाम सीतामढ़ी महोत्सव में शामिल हुए थे. रविवार को घर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. वहीं, ठोकर मारने वाली गाड़ी को लोगों ने पकड़ा लिया. सूचना मिलते ही डुमरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों वाहन को जब्त कर ली.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: खुलकर सामने आए छोटन शुक्ला के भाई, आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाने वालों की कर दी 'बोलती बंद'