Road Accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और सूमो की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत
Lakhisarai News: यह घटना लखीसराय जिले के सिकंदरा-शेखपुरा एनएच-333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप की है. मरने वाले सभी छह लोग सूमो में सवार थे.
![Road Accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और सूमो की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत Road Accident: road accident in Lakhisarai Bihar, 6 people died on the spot in collision between a truck and tata Sumo ann Road Accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और सूमो की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/b687d311d727141e539fe750ee8da185_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसरायः बिहार के लखीसराय में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक और सूमो में टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. यह घटना लखीसराय जिले के सिकंदरा-शेखपुरा एनएच-333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप की है. मरने वाले सभी छह लोग सूमो में सवार थे. हादसे के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने इसकी सूचना हलसी थाने की पुलिस को दी. खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी.
जमुई के रहने वाले थे सभी लोग
इस भीषण सड़क हादसे के बाद चार शव सड़क पर पड़ पड़े थे, जबकि दो लोगों का शव सूमो के अंदर ही फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग जमुई जिले के रहने वाले थे. सभी लोग पटना से आ रहे थे. इसी बीच सिकंदरा-शेखपुरा एनएच-333 पर यह हादसा हो गया. मरने वाले छह लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. ट्रक पर एलपीजी सिलेंडर लदा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. शवों को निकालने की कवायद जारी है.
हादसे के बाद सूमो के उड़े परखच्चे
फिलहाल सभी शवों की शिनाख्त की जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी का नाम और उम्र पता नहीं चल सका था. यह भी नहीं पता चला है कि सभी एक ही परिवार के थे या कोई उसमें और भी कोई था. इधर हादसे की तस्वीर देखने के बाद सबके रोंगटे खड़े हो गए. सूमो और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढ़ें- CM Nitish on Kangana: कंगना के आजादी वाले बयान पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी बातों पर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)