समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार की देर रात बारात से लौट रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.


मृतकों की पहचान खरसंड पश्चिमी पंचायत के पवित्र राय और बरहेता पंचायत के रामजीवन मिश्र के रूप में की गई है. वहीं बरहेता पंचायत के राम दिनेश राय, शंभू राय, उपेंद्र राय, नवल राय जख्मी हुए हैं. घटना के बाद जुटे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह में दिखीं दूरियां, एक ही सोफा पर दोनों दो कॉर्नर पर बैठे रहे


विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन स्टेट गई थी बारात


घटना को लेकर बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव से बारात विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन स्टेट गई थी. वहां से लौटने के दौरान बाघमारा गांव के समीप स्कॉर्पियो के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उसने टक्कर मार दी. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. 


यह भी पढ़ें- CBI Raid: दिन भर चली छापेमारी के बाद राबड़ी को आया गुस्सा, CBI के सामने मारने के लिए उठाया हाथ, खबर में तस्वीर देखें