नवादा: जिले के नगर थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार को एक बच्चे को रौंद (Nawada Road Accident) दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस जाम हटाने की प्रयास में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया


मामला जिले के नगर थाना अंतर्गत खरीदी बीघा गांव के पास का है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि तेज रफ्तार ट्रक नवादा से खरीदी बीघा गांव की ओर आ रहा था. इस दौरान स्कूल से पढ़ कर लौट रहे छात्र को रौंद दिया. इस घटना में छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक को नारदीगंज की पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, आक्रोशित लोगों का कहना है कि इन दिनों तेज रफ्तार वाहन का कहर जारी है. तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से इस क्षेत्र में कई लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस को इसके लिए कार्रवाई करने की जरूरत है.


परिवार में एक मात्र पुत्र था


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटाने की प्रयास में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए भी प्रयास कर रही है. वहीं, लोगों ने बताया कि खरीदी बीघा गांव के रहने वाला छात्र अपने परिवार में एक मात्र पुत्र था परिवार में चार बेटी ही हैं. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.


ये भी पढ़ें: 'अपने संतान की कसम खाकर कहें नीतीश...', JDU में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने रगड़ दिया, बताया दो साल में क्या-क्या हुआ