मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से ससुर-दामाद सहित तीन की मौत (Road Accident) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दामाद अपने ससुर के साथ साला के लिए लड़की देखकर खगड़िया से वापस घर लौट रह था. इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार ससुर-दामाद को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मुफस्सिल थाना के कलारामपुर निवासी 77 वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई.


खगड़िया से लौटने के क्रम में हुई घटना


मिली जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले भागलपुर जिला के नाथ नगर निवासी सुरेश साव के पुत्र शैलेश कुमार की शादी भागलपुर जिला के गंगानिया निवासी 55 वर्षीय शीशी भूषण मंडल की बेटी काजल से हुई थी. शीशी भूषण मंडल अपने बेटे के लिए लड़की देखने के लिए अपने दामाद शैलेश कुमार और अन्य परिवार वालों के साथ तीन बाइक से खगड़िया जा रहे थे. गुरुवार को लड़की देख वापस लौटने के क्रम में मुफसिल थाना क्षेत्र के कलापत्थर एप्रोच पथ पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार ससुर-दामाद को रौंद दिया. 


टोटो ने 77 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर


घटना के बाद हाइवा ट्रक के ड्राइवर से फरार हो गया. घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना के कलारामपुर निवासी 77 वर्षीय वृद्ध एनएच 80 को पार कर रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार टोटो ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, बता दें कि दो दिन में मुंगेर में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश