Road Accident: नवादा में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, महिला की हालत गंभीर
Nawada News: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान सतीश कुमार, अमित और गुड्डू सिंह के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
![Road Accident: नवादा में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, महिला की हालत गंभीर Road Accident Three people of same family died due to collision of truck and auto in Nawada ann Road Accident: नवादा में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, महिला की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/0883f9d871e176baa90f38f05e1726c31680335848746624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: जिले में शुक्रवार की देर रात ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत (Road Accident) हो गई. इसके साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के थे. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास हुई है. मृतकों की पहचान कालीपुर गांव निवासी सतीश कुमार, अमित और गुड्डू सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक ही परिवार के थे तीनों
मिली जानकारी के अनुसार सतीश कुमार, अमित और गुड्डू सिंह किसी परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑटो से जा रहे थे. रास्ते में अकौना गांव के पास अज्ञात ट्रक और ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार को पटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, जख्मी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अकौना गांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. घायल महिला का इलाज अभी चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक है. शव नवादा पहुंचने के बाद पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: BJP Reaction: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सम्राट चौधरी ने सौतेलापन का लगाया आरोप, CM नीतीश का लिया नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)