नालंदा: जिले के अस्थवां थाना इलाके के शेरपुर गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर (Nalanda Road Accident) मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. रिश्ते में दोनों मामा और भांजी थे. इसके साथ ही बाइक पर सवार तीसरा भी बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मानपुर थाना इलाके के सरबहदी गांव निवासी उमेश मालाकार के पुत्र भूषण मालाकार के रूप में हुई हैं. वहीं लड़की की पहचान बिहार शरीफ के खंडकपर निवासी धीरेंद्र मालाकार के सात वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में हुई है. घायल लड़के की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनीष कुमार और माही कुमारी दोनों भाई बहन हैं. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार
मृतक के परिजनों ने बताया कि भूषण मालाकार अपने बहन के यहां से भांजा और भांजी को बाइक से लेकर अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान शेरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे मौत हो गई, भूषण के एक बहन और पांच भाई है. वहीं माही कुमारी इकलौती भांजी थी. इस मामले को लेकर अस्थवां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान कर ली गई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap News: 24 घंटे की रिमांड समाप्त, माफी मांगने में ही मनीष ने बिता दिया वक्त, जानें अब क्या होगा