छपराः मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएच-73 पर दुमदुमा में शुक्रवार की रात एक ट्रक ने आठ महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में चार महिलाएं जख्मी हो गईं जबकि अन्य चार की मौत हो गई. सभी महिलाएं शादी समारोह के दौरान डोमकच कर रही थीं. इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने सबको कुचल दिया. घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई. बाद में एक और महिला की मौत हुई. घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझाया. मृतकों में दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी, भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम हैं. वहीं मोनाजा खातून की मौत इलाज के दौरान हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग को अगवा कर दरिदों ने किया रेप, मुंह बंद कराने के लिए Video Viral करने की दी धमकी
वहीं, घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के लुकमान मियां के 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून शामिल हैं. सबकी स्थिति गंभीर है और इलाज चल रहा है.
शादी समारोह में मस्त थीं महिलाएं
इधर, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में बारात गई थी. इस दौरान घर के आगे महिलाएं ने डोमकच करने लगीं. तभी एक बेकाबू ट्रक ने आठ महिलाओं को कुचल दिया जिससे मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान चौथी महिला की जान चली गई. इधर घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मचा है. वहीं ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- सज धज कर ब्याह करने पहुंचा था युवक, ये हरकत देखते ही युवती ने तोड़ी शादी, बिना दुल्हन के वापस लौटे बाराती