नवादा: बिहार के नवादा में शुक्रवार की सुबह दो किसानों को ट्रक ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना है. सुबह-सुबह सब्जी बेचने के लिए दोनों किसान जा रहे थे. सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


घटना के बाद फोरलेन निर्माण को लेकर लोग आक्रोशित हो गए. गांव के विनोद कुमार ने कहा कि इन दिनों आम लोगों को चलना सड़क पर मुश्किल हो गया है. फोरलेन निर्माण करवा रही कंपनी ने कहीं भी नो एंट्री या स्पीड कम रखने की जानकारी नहीं दी है. बोर्ड नहीं लगाया गया है. बेलगाम ट्रक वाले कहीं घुस जाते हैं. आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सुबह-सुबह दो किसान को धक्का मारकर ट्रक वाला फरार हो गया.


पांच दिन में पांच मौतें


सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान ओरैना गांव निवासी कृष्ण नंदन सिंह के 48 वर्षीय पुत्र किशोरी सिंह और स्वर्गीय सुकलाल रविदास के 30 वर्षीय पुत्र राकेश रविदास के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नवादा में बीते पांच दिनों में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है. एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के कारण परेशानी बढ़ गई है.


विनोद कुमार ने ही कहा कि मरने वाले दोनों किसान गरीब परिवार के हैं. किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. दोनों मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. कुछ देर तक शव को सड़क पर भी रखा गया. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


यह भी पढ़ें- Harsh Rajput Dhakad News: हर्ष राजपूत के बारे में उड़ी अफवाह? 8-10 लाख कमाई में कितना दम? खुद बताई सच्चाई