गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजा को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार युवक (भांजा) की मौत हो गई, जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. मृतक का नाम अरविंद कुमार है जो सिवान का रहनेवाला था. घायल की पहचान बरौली नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है.


हादसे के बाद मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक ओमप्रकाश और अरविंद बाइक से मंगलवार की देर शाम सिवान से बरौली आ रहे थे. रास्ते में बनकट गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर दारोगा राजेश कुमार ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.


यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: अब इलाज कराने के लिए विदेश जा सकेंगे लालू यादव, जल्द ले सकते हैं अपॉइंटमेंट, पढ़ें पूरी खबर


गोरखपुर जाने के दौरान मामा की मौत


इधर, सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही अरविंद कुमार की मौत हो गई. शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया.


हादसे के बाद प्रशासन ने जांच कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले में सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Murder in Bihar: गोपालगंज में रास्ते के विवाद में युवक की हत्या, घटना के बाद दो पक्षों में तनाव, गांव में पुलिस बल तैनात