पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है कि बक्सर से पटना लौटने के क्रम में रविवार को डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी पलट गई. इसके पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी थी. ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए डुमरांव सदर अस्पताल में भेजा गया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर घायल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए.
बक्सर में धरना पर बैठे थे अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शुक्रवार को बक्सर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास अनशन पर बैठ हुए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामायण का पाठ किया. केंद्रीय मंत्री द्वारा रामायण पाठ का पढ़ना चंद्रशेखर के दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, बक्सर के चौसा के बनारपुर में ग्रामीणों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अनशन पर बैठे थे. इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बीजेपी के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी धरना स्थल पर पहुंचे थे.
कुछ दिन पहले हुई थी पत्थरबाजी की घटना
वहीं, कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. इस घटना में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बचे. घटना बक्सर के बनारपुर गांव की है. पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाने, नाबालिग बच्चों के पकड़े जाने को लेकर लोग आक्रोशित थे. बक्सर पहुंचे सांसद को गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान