बांकाः रजौन थाना अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर टेकनी हाट के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. महिला को कुचलने के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीण और परिजनों ने मुख्य सड़क मार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया.


श्यामपुर-टेकनी गांव की रहने वाली बादो देवी (55 वर्ष) अपने गांव के बगल में स्थित मधाय गांव से सड़क के किनार-किनारे पैदल ही आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागलपुर की ओर चला गया. महिला के पति महेंद्र यादव की करीब 10 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है. महिला का एक भी संतान नहीं है.


बताया जाता है कि महिला अपने पति महेंद्र यादव के भतीजे केदार यादव के पास ही रहती थी. घटना की सूचना रजौन थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर रजौन थाना के अवर निरीक्षक संतोष ठाकुर और नागेंद्र प्रसाद ने पहुंचकर लोगों को समझाने के बाद सड़क जाम हटवाया.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


परिजनों को सैदपुर गांव के मुकेश उर्फ विनोद सिंह, पंचायत समिति सदस्य सविता देवी, वार्ड सदस्य बिहारी लाल पासवान और विपिन कुमार साह ने दाह संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक सहयोग किया. थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के भतीजे केदार यादव के आवेदन पर अज्ञात ट्रक चालक और मालिक पर मामला दर्ज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


गोपालगंज: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हथियार के साथ बना रहे थे VIDEO, 4 युवकों को पुलिस ने दबोचा


बड़ी खबरः पटना में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, RJD नेता भाई वीरेंद्र का भतीजा भी वारदात में शामिल