पटनाः राजधानी पटना दो घंटे की मूसलाधार बारिश में रविवार को फिर डूब गई. बारिश की वजह से पटना के लगभग इलाकों में घुटने भर तक पानी लग गया. बिहार विधानमंडल में भी बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है जहां कुछ ही दिनों के बाद विधानसभा का मॉनसून सत्र भी शुरू होना है. पटना में कुछ दिनों पहले भी मूसलाधार बारिश हुई थी उस दौरान भी विधानमंडल से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं थीं.


रविवार को हुई इस दो घंटे की बारिश में पटना के कई वीआईपी इलाके डूब गए. कई मंत्रियों और विधायकों के आवास के बाहर भी पानी लग गया. इस बारिश ने हर बार की तरह इस बार भी पटना नगर निगम की पोल खोल दी है. पानी लगने वाले इलाकों में पटना का राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, लोहानीपुर समेत कई मोहल्ले शामिल हैं, जहां इस दो घंटे की बारिश ने ही व्यवस्था की पोल खोल दी है.




बारिश छूटने के बाद पंप से लोग पानी निकालने में जुटे


विधानसभा के सामने सप्‍तमूर्ति के पास भी पानी लग गया है. राजवंशी नगर और पुनाईचक का क्षेत्र तो जलमग्‍न हो गया है. इसके अलावा ऑफ‍िसर्स क्‍वार्टर में भी पानी भर गया है. कई इलाकों में तो बारिश छूटने के बाद लोगों को पंप से पानी को बाहर निकाला जाने लगा. कुछ इलाकों में लोगों के घर तक पानी घुस गया है. 


बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, मौसम बदला


एक तरफ मूसलाधार बारिश से जहां राजधानी पटना के कई इलाके डूब गए तो वहीं इस बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी है तो वहीं मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. शनिवार को भी थोड़ी बहुत बारिश हुई थी. मौसम विभाग बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट भी कर चुका था. कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई थी.


यह भी पढ़ें- 


मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत, लोग बनाते रहे वीडियो, नहीं बचाई जान


बिहारः सहरसा के डॉ. आरएन सिंह बने विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर