पटना: सड़क सुरक्षा माह-2021 के तहत पटना सहित बिहार के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना एम्स के सहयोग से पटना एम्स में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 103 लोगों ने रक्तदान किया.


सभी जिलों में रक्तदान शिविर का किया जा रहा है आयोजन


इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान अब तक अलग-अलग जिलों में लगभग 582 लोगों ने रक्तदान किया है. सड़क दुर्घटना पीड़ितों को इमरजेंसी में खून की आवश्यकता पूरी हो सके, इसके लिए विभिन्न जिलों में तिथिवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.


गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री परिवहन विभाग, शीला कुमारी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए राज्यभर में व्यापक रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही थी. उसी के मद्देनजर सभी जिलों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.


सिटी बसों पर लगाया गया है स्टीकर 


सड़क सुरक्षा माह के तहत 17 फरवरी से हर दिन बिहार के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए पटना के सिटी बसों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता स्टीकर लगाया गया है.


बता दें कि जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता और प्रचार-प्रसार के लिए हैंडबिल, ब्राॅशर, बुकमार्क, स्टीकर इत्यादि का वितरण किया जा रहा है और स्कूल-काॅलेजों में छात्र-छत्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.


पटना समेत सभी जिलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक द्वारा आम लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने और सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने की अपील की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहार में शराबबंदी सफल या फल-फूल रहा अवैध व्यापार? आंकड़ों के जरिए समझिए



तेजस्वी यादव बोले- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को पूरा समर्थन, बीजेपी को रोकना है प्राथमिकता