(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना काल में रोड शो करना पड़ा महंगा, पुलिस ने RJD नेता समेत 200 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
आरजेडी के युवा नेता डॉ. मुकेश रौशन अपने सर्मथकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के महनार पहुंचे थे.
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इसी क्रम में आरजेडी के नेता मुकेश रौशन अपने विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करने पहुंचे. नेता जी को देख हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लंबी सड़क जाम लग गई. इधर, कोरोना काल में रोड शो कर भीड़ इकट्ठा करने के सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रत्याशी समेत 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली. मामला वैशाली के महानार विधानसभा क्षेत्र का है.
मिली जानकारी अनुसार, आरजेडी के युवा नेता डॉ. मुकेश रौशन अपने सर्मथकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के महनार पहुंचे थे. जहां जनसंपर्क और रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन की लंबी कतार लग गई. इस वजह से महनार में काफी लंबा जाम लग गया.
ऐसे में बिना सूचना भीड़ इकट्ठा करने को लेकर प्रशासन ने महामारी अधिनियम के आधार पर एपिडेमिक एक्ट के तहत युवा नेता डॉ. मुकेश रौशन सहित 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. इस संबंध में जब महनार एसडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि अन्य माध्यमों से मिली जानकारी अनुसार आरजेडी नेता मुकेश रौशन समेत दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध बिना अनुमति का रोड शो करने और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरसः बिहार में 1.53 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 785 मौतें