आराः शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार की दोपहर चार-पांच की संख्या में आए डकैतों ने हथियार के बल पर बैंक से 50 हजार रुपया लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों को डराने के लिए अपराधियों ने फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को ही गोली लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया.


बाइक पर सवार होकर आए थे सभी बदमाश


घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर एसपी राकेश कुमार दुबे समेत तमाम वरीय पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दो बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधी आए थे. दोपहर का समय था और पिरौंटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में धावा बोला. इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी.


सीसीटीवी फुटेज का लिया जा रहा है सहारा


इस दौरान उन्होंने 50 हजार रुपये लूट लिए. एसपी राकेश कुमार दुबे ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामले की जांच की. इस मामले में बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है. अपराधियों की संख्या 4 थी. उन्होंने 50 हजार लूटा है. भागने के क्रम में अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में उनके एक साथी को गोली लगी है. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे जल्द ही गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


बढ़ते संक्रमण के बाद सड़कों पर उतरे CM नीतीश कुमार, अस्पताल में और मरीजों के बीच पप्पू यादव


औरंगाबादः कोरोना से वृद्ध दंपति की मौत, दिल्ली से पहुंचा बेटा; अंतिम संस्कार करने से किया इन्कार