सीवान: बिहार के सीवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के दुरौंदा थाना इलाके के चन्चौरा गांव का है, जहां शनिवार को लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दो बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में आए बदमाशों ने पहले दयकां के आगे 6-7 की संख्या में बम विस्फोट किया. दिनदहाड़े हुए बम विस्फोट से कुछ देर के लिए चनचौरा बाजार दहल उठा.
गोलीबारी कर भागे आपराधी
इधर, धमाके के बाद अपराधियों ने 5-6 राउंड फायरिंग की और फिर करीब 50 हजार रुपये कैश सहित 5 लाख के जेवर लूट कर फरार हो गए. हालांकि, इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत की खबर नहीं है. इधर, घटना के संबंध में लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक शिव कुमार ने बताया कि पहले बदमाशों ने दुकान के आगे सड़क पर बम फेंका, जिससे पूरा बाजार दहल उठा. इसके बाद 5-6 राउंड फायरिंग की और फिर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों पर लोगों ने हमला भी किया लेकिन वे फायरिंग करते हुए भाग निकले.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. इधर, सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार को शहर के आभूषण व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं. व्यवसायियों ने कहा कि सुरक्षा की मांग को लेकर हमने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा है.
यह भी पढ़ें -