Bihar Crime: मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर और दुकान में करीब 35 लाख मूल्य के आभूषण की हुई डकैती, मारी गोली
Madhubani News: मामला खजौली थाना क्षेत्र का है. डकैतों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी श्रवण साह के घर से बड़े मात्रा में आभूषण और बड़ी मात्रा में रकम लेकर फरार हो गए.
मधुबनी: जिले के खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में डकैतों ने बुधवार की देर रात स्वर्ण व्यवसायी श्रवण साह के घर और दुकान में भीषण डकैती की घटना को अंजाम (Madhubani News) दिया. डकैतों ने 30 लाख रुपए मूल्य के 5 किलो चांदी, 12 लाख रुपए मूल्य के 200 ग्राम सोना और 85 हजार नकद लूटा. विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी और उनकी पत्नी की पिटाई कर दी. साथ ही व्यवसायी के पुत्र कृष्ण कुमार को गोली मार दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
डकैतों ने डकैती के दौरान दो राउंड फायरिंग भी की
व्यवसायी की पत्नी ललिता देवी और पुत्री ने बताया कि डकैतों ने हथियार के बल पर गेट खोलवा लिया. डकैत पिस्तौल, कुल्हाड़ी, लोहे के रॉड और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे. डकैतों ने डकैती के दौरान दो राउंड गोली फायरिंग की. घटना को देर रात 12 बजकर 30 मिनट के करीब अंजाम दिया गया. वहीं, डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी श्रवण साह के घर से बड़े मात्रा में आभूषण और बड़ी मात्रा में रकम लेकर फरार हो गए.
तकनीति जांच के आधार पर हम लोग जांच कर रहे हैं- एसडीपीओ
आगे पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैत के हाथों में पिस्टल व धारदार हथियार मौजूद था. डकैत तकरीबन 20 की संख्या में थे. इनमें से 6 डकैत घर के अंदर थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार घलस्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए. सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी, प्राप्त जानकारी और अन्य तकनीति जांच के आधार पर हम लोग जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द अपराधी कानूनी के दायरे में होंगे.
ये भी पढ़ें: Electoral Bond Scheme: चुनावी बॉन्ड को लेकर 'सुप्रीम फैसला' पर RJD ने बीजेपी पर कसा तंज, जेडीयू ने दिया मिलाजुला जवाब