पटना: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) कुछ दिन पहले किडनी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. उन्होंने अपने पिता आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को किडनी दी थी. वहीं, अभी रोहिणी आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) को लेकर उनका ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने आईआरसीटीसी (IRCTC) मामले में सीबीआई (CBI) जांच को लेकर ट्वीट किया है. इसको लेकर उन्होंने सुशील मोदी पर भी निशाना साधा है.


सुशील मोदी पर बोला हमला


रोहिणी आचार्य ने आईआरसीटीसी मामले में सीबीआई जांच को लेकर सुशील मोदी को आड़े हाथों लिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रोहिणी आचार्य पहले भी सुशील मोदी पर हमला बोल चुकी हैं, जो काफी सुर्खियो में भी रहा था. इस बार उन्होंने ट्वीट कर सृजन घोटाला को लेकर भी सुशील मोदी पर हमला बोली हैं. साथ ही सीबीआई और सुशील मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.


 



मुख्यमंत्री ने बताई जांच की ये वजह


इस मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  इशारा करते हुए कहा कि लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने जांच इसलिए शुरू की है क्योंकि हम लोग फिर से साथ आ गए हैं. यही कारण है कि उन पर दोबारा जांच बैठाई जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस मामले में पहले भी जांच हो चुकी है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने उनको अपने घर में ही सीबीआई दफ्तर खोलने को बोला था.


लालू यादव के साथ ये हैं आरोपी


बता दें कि सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ आईआरसीटीसी का पुराना मामला फिर से खोल दिया है. इससे पहले इस मामले को साल 2021 में बंद कर दिया गया था. इस मामले में लालू यादव के अलावा उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना