पटनाः बिहार में दो दिन से फोटो वाली राजनीति हो रही है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ उनके सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ उनके जीजा शैलेश कुमार (Sailesh Kumar) की सरकारी मीटिंग में साथ बैठने की फोटो बीजेपी ने शेयर की तो भाइयों के बचाव में रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) आ गईं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) और उनके बेटे अर्जित शाश्वत चौबे (Arjit Shashwat Choubey) की फोटो शुक्रवार को शेयर कर जवाब मांगा. इस पर अर्जित शाश्वत चौबे ने रोहिणी को बयान जारी कर जवाब दिया.


दरअसल, शुक्रवार को तस्वीर शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा था- "संस्कारी बेटा तो पीएचडी किया है. दंगाई में तो मंत्री पिता मीटिंग में भला क्यों ना ले जाए… भाजपा और गोदी मीडिया को संस्कारी दंगा पसंद है." इसी फोटो को लेकर अर्जित शाश्वत चौबे ने बयान जारी कर ना सिर्फ सफाई दी है बल्कि आरजेडी और रोहिणी आचार्या पर हमला भी किया है.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में साला बना मंत्री, जीजा जी करने लगे मनमानी... BJP का महागठबंधन सरकार पर निशाना


अर्जित चौबे ने क्या कहा?


बीजेपी नेता अर्जित चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जिस प्रकार से मेरे संदर्भ में तथ्यहीन बातों को बताकर बिहारवासियों के आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहा है उसका घोर प्रतिकार करता हूं. साथ ही सिंगापुर में एयर कंडीशनर में बैठकर तेजस्वी-तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्या मेरे विषय में अपने अनर्गल पोस्ट के माध्यम से अपने अज्ञान का परिचय दे रही हैं चूंकि उन्हे सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ नहीं आता है. अगर उन्हें बिहार की सेवा करनी होती तो बिहार आकर गरीबों के लिए काम करतीं, लेकिन वो भी अपने नौवीं फेल भाइयों की तरह ही अज्ञान का परिचय दे रही हैं.


अर्जित ने कहा कि आरजेडी परमज्ञानियों की पार्टी है. इतनी ज्ञानी पार्टी है कि इनके नेता 10वीं भी पास नहीं कर पाए. इस दल को सरकारी व निजी कार्यक्रम में अंतर ही समझ नहीं आता है. सरकारी मीटिंग में जब जीजाजी और तथाकथित सलाहकार की बैठकों की खबर जनता के सामने आई तो जिस तरह से मेरे एक निजी कार्यक्रम की फोटो को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की यह शर्मनाक है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2024 को लेकर क्या है सीएम नीतीश कुमार का प्लान? JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने कर दिया खुलासा