Exclusive: 'चुनाव लड़ना मेरा फैसला नहीं था...', रोहिणी आचार्य ने ऐसा क्यों कहा? पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य ने महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही. बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग कुछ नहीं करते. मेरे भाई ने रोजगार क्रांति लाई.
![Exclusive: 'चुनाव लड़ना मेरा फैसला नहीं था...', रोहिणी आचार्य ने ऐसा क्यों कहा? पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू Rohini Acharya Exclusive Interview Said It Was Not My Decision to Contest Elections Exclusive: 'चुनाव लड़ना मेरा फैसला नहीं था...', रोहिणी आचार्य ने ऐसा क्यों कहा? पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/7db64f9f6ced187b4923cf214a47e58d1713246231206169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohini Acharya Exclusive Interview: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने एबीपी न्यूज़ से मंगलवार (16 अप्रैल) को खास बातचीत की है. उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत में साफ कहा कि चुनाव लड़ना उनका फैसला नहीं था. उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं, नेता हैं और जनता ने बुलाया है तो ये बेटी दौड़ी चली आई है. उन्होंने बातचीत के क्रम में बीजेपी पर भी सवाल उठाया.
'बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रही जनता'
रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरा मकसद जनता की सेवा करना है. जैसे मैंने अपने माता-पिता की सेवा की है वही सेवा भाव लेकर जनता की सेवा करनी है. जनता आज बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रही है. रोहिणी ने रोजगार, बिजली, पानी, अस्पतालों में अच्छा इलाज, यूनिवर्सिटी और स्कूल पर भी वर्तमान की सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में जितने भी लोगों से मिली हैं सबका यही मानना है कि बच्चे पढ़-लिखकर घर में बैठे हैं. रोजगार नहीं है.
रोहिणी ने की महिलाओं को स्मार्ट बनाने की बात
रोहिणी आचार्य ने महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, "आज महिलाओं के लिए कुछ नहीं हो पा रहा है. उनके लिए रोजगार मुहैया कराना, स्मार्ट बनाना, जब महिलाएं स्मार्ट बनेंगी तो गांव स्मार्ट बनेगा, गांव स्मार्ट बनेगा तो बिहार स्मार्ट बनेगा और सुंदर भारत बनेगा."
'मेरे भाई ने 17 महीने में दी पांच लाख सरकारी नौकरी'
रोहिणी आचार्य ने एक्सक्लूसिव बातचीत में लोकसभा चुनाव के दो बड़े मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि दो ही मुद्दे बड़े हैं, एक रोजगार और दूसरा बढ़ती महंगाई. बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए ये लोग कुछ नहीं करते हैं. मेरे भाई (तेजस्वी यादव) ने रोजगार क्रांति लाई. मेरे भाई ने 17 महीने में 5 लाख सरकारी नौकरी दी. नियुक्ति पत्र बांटा.
यह भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: 2024 के चुनाव में मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का क्या होगा? सर्वे में बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)