रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को दी 'नसीहत', कहा- जब संभल नहीं रही तो छोड़ क्यों नहीं देते कुर्सी
रोहिणी आचार्या बिहार की राजनीति के साथ-साथ समस्याओं को लेकर वे इन दिनों लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं. उन्होंने बुधवार को भी आधा दर्जन के करीब ट्वीट किया है.
![रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को दी 'नसीहत', कहा- जब संभल नहीं रही तो छोड़ क्यों नहीं देते कुर्सी Rohini Acharya gave advice to Nitish Kumar Why don't you leave your position when you are not able to do something ann रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को दी 'नसीहत', कहा- जब संभल नहीं रही तो छोड़ क्यों नहीं देते कुर्सी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/2224d1376f57ed4c5b2152eeb91aa598_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लगातार ट्विटर पर रहती हैं. बिहार की राजनीति के साथ-साथ समस्याओं को लेकर वे इन दिनों लगातार ट्वीट भी कर रही हैं. बुधवार को एक ट्वीट से उन्होंने सरकार पर फिर हमला बोला और राज्य नहीं संभलने की बात कह डाली.
दरअसल, बुधवार को किए गए ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने लिखा “दिल पर हाथ रख कर पूछिए सरकार. क्या आप इस कुर्सी के काबिल हो..? जब संभल नहीं रहा है राज्य.. अपनी अंतरात्मा को जगा कर.. क्यों नहीं कुर्सी से उतर जाते जनाब?”
दिल पर हाथ रख कर पूछिए सरकार.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 2, 2021
क्या आप इस कुर्सी के काबिल हो..?
जब संभल नहीं रहा है राज्य..
अपनी अंतरात्मा को जगा कर..
क्यों नहीं कुर्सी से उतर जाते जनाब.?
इसके पहले भी रोहिणी ने बुधवार को ही कई ट्वीट किए हैं. एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने एंबुलेंस घोटाले की बात कहकर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा “एंबुलेंस घोटाले पर भी.. कुछ तो बोलिए या गर्दन का नस.. ज्यादा दबा दिया है कोई.. या घोटाले बाजों से.. कमीशन की खातिर.. मौनी बाबा बना हुआ है..!!
एंबुलेंस घोटाले पर भी..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 2, 2021
कुछ तो बोलिए या गर्दन का नस..
ज्यादा दबा दिया है कोई..
या घोटाले बाजों से..
कमीशन की खातिर..
मौनी बाबा बना हुआ है..!!
दरअसल जिस एंबुलेंस घोटाले की बात रोहिणी ने की है वह सिवान से जुड़ा मामला है. सिवान जिले में एमएलए और एमएलसी फंड से करीब दस एंबुलेंस की कुछ दिनों पहले खरीदारी की गई है. कुछ एमएलसी टुन्ना पांडेय के फंड से हैं तो कुछ पूर्व के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और व्यासदेव प्रसाद के फंड से लिए गए हैं. अब इस मामले में रघुनाथपुर के पूर्व विधायक विक्रम कुंवर ने कहा है कि एक एंबुलेंस की ऑन रोड कीमत सात लाख रुपये है जिसे 22 लाख बताया गया है. यानी एक एंबुलेंस पर 15 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है. हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पूर्णिया में चाय दुकानदार की घर में घुसकर हत्या, जमीन विवाद में अपराधियों ने गोलियों से भूना
दरभंगाः शर्मनाक! एक साल तक डराकर 13 साल की बच्ची के साथ यौन-शोषण करता रहा शिक्षक, गर्भपात भी कराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)