BJP सांसद के गढ़ में 'खेल' की तैयारी? राजीव प्रताप रूडी को 'टेंशन' देने पहुंच रहीं रोहिणी आचार्य
Rohini Acharya Campaign: आज रोहिणी आचार्य सारण संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगी. डोर टू डोर कैंपेन करेंगी. विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी.
Rohini Acharya News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य राजनीति में उतरने वाली है. आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जिस हिसाब से पहले पूजा-पाठ और अब जनसंपर्क की तैयारी है उससे साफ है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारने के लिए लालू यादव ने मन बना लिया है. आज मंगलवार (02 अप्रैल) को सारण में रोहिणी आचार्य का जनसंपर्क अभियान है. वह लोगों से मिलेंगी.
अभी सारण लोकसभा सीट से बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं. रोहिणी आचार्य उनके गढ़ में टेंशन देने के लिए पहुंच रही हैं. रोहिणी आचार्य एक तरह से सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार शुरू करेंगी. सूत्रों के अनुसार वह आरजेडी के टिकट से ही सारण से चुनाव लड़ेंगी. बस अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इससे पहले बीते सोमवार को रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं थीं. यहां परिवार ने पूजा-अर्चनी की थी.
डोर टू डोर कैंपेन की तैयारी
जानकारी के अनुसार, आज रोहिणी आचार्य सारण संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगी. उन्होंने इस कैंपेन का रूट भी जारी कर दिया है. सुबह 9 बजे पटना से राबड़ी आवास से निकलेंगी. सारण जाएंगी. यहां डोर टू डोर कैंपेन करेंगी. रोड शो होगा. विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी.
दिनांक : 02. 04. 2024 ( दिन : मंगलवार ) को सारण संसदीय क्षेत्र में मेरा जनसम्पर्क - कार्यक्रम
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 31, 2024
सारण की महान - जनता व् आप सबों की गरिमामयी उपस्थिति - भागीदारी प्रार्थित है ..
🙏
रोहिणी आचार्या pic.twitter.com/tZyw2dEd5y
सारण लोकसभा सीट... कभी लालू के सामने हारे थे रूडी
2014 से लगातार यह सीट बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी के खाते में है. इससे पहले 2009 में इस सीट पर लालू प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी. राजीव प्रसाद रूडी यहां से हार गए थे. 2004 में लालू दो जगह से चुनाव लड़े थे, छपरा और मधेपुरा, दोनों सीटों पर जीत मिली थी.
इस बार सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में मतदान होना है. पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई 2024 को होनी है. देखने वाली बात होगी कि राजीव प्रताप रूडी के सामने रोहिणी आचार्य कितना मुकाबला कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें- Ajay Nishad News: 'मोदी के परिवार' से अलग हुए मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद, इस पार्टी में होंगे शामिल?