VIDEO: बीजेपी के विदेशी बहू वाले बयान पर रोहिणी आचार्य ने दिया देसी अंदाज में जवाब, खूब सुनाया
Rohini Acharya Eelctions Campaign: रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है.
Rohini Acharya News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने बुधवार (03 अप्रैल) को सारण लोकसभा क्षेत्र में दौरा के समय एबीपी न्यूज़ से बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के विदेशी बहू वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. देसी अंदाज में पलटवार करते हुए कहा कि मैं बिहारी बहू हूं, बिहारी बेटी हूं.
दरअसल सारण लोकसभा क्षेत्र में बीते मंगलवार (02 अप्रैल) से रोहिणी आचार्य दौरा कर रही हैं. बुधवार को भी उनका दौरा जारी रहा. मंगलवार की शाम आमी मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद बुधवार को गढ़ देवी मंदिर में भी उन्होंने पूजा की. यहां से निकलने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात की.
बीजेपी के बयान पर कहा- 'शर्म आनी चाहिए...'
सारण में जनसमर्थन देखकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि यहां के लोगों ने अपनी बहन-बेटी को पलकों पर बैठाकर रखा है. फूलों की बारिश हो रही है. मैं बहुत ही खुश हूं. एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कि बीजेपी कह रही है कि सिंगापुर की विदेशी बहू सारण की उम्मीदवार बनेगी? इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि उनको शर्म आनी चाहिए. मैं बिहारी बहू हूं, बिहारी बेटी हूं.
रोहिणी आचार्य ने कहा कि बहुत लोग बाहर जाते हैं काम करने तो क्या वो विदेशी हो गए? कहा कि भारतवर्ष के कितने लोगों ने विदेश में डंका बजाया है. आप कहीं भी रहें बिहार हमेशा दिल में रहता है.
विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा था?
बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रोहिणी आचार्य पर मंगलवार को तंज कसा था. कहा था, "बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी दूसरी जगह बहू बन गई, सिंगापुर चली गई, वो बिहार में उम्मीदवार बनने जा रही है. बिहार की जनता तय करेगी जो सही में बिहारी है और बिहार के प्रति सजग है, बिहार के प्रति समर्पित है उसके प्रति चले या बिहारी सिंगापुर में जाकर सिंगापुर की सेवा करे, ये बिहार की जनता तय करेगी."
यह भी पढ़ें- Exclusive: सारण से रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की खबर पर क्या बोले राजीव प्रताप रूडी? आया बड़ा बयान