Rohini Acharya Husband Bday: पति के बर्थडे पर रोहिणी आचार्य का प्यार भरा संदेश, कहा- हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया
Rohini Acharya Tweet: रोहिणी ने हाल ही में पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है. फिलहाल वह सिंगापुर स्थित अपने घर पर बेड रेस्ट कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं.
पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दामाद और रोहिणी आचार्य के पति समरेश समरेश सिंह (Rohini Acharya Husband) का आज जन्मदिन है. रोहिणी (Rohini Acharya) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पति और परिवार की प्यारी तस्वीरें शेयर की है. रोहिणी ने उन्हें प्यार भरे संदेश के साथ बर्थडे विश किया है. रोहिणी ने कहा है कि उनके पति ने हमेशा उनका साथ दिया. हमेशे उनके पीछे खड़े रहे हैं. उनके सभी फैसलों का समर्थन भी किया है. इसी साथ को हमेशा बरकरार रखने के लिए धन्यवाद.
रोहिणी ने किया ट्वीट
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा कि “मेरी लाइफ लाइन सैम सिंह को जन्मदिन की बधाई. आप हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे और मेरे फैसले का समर्थन किया.मेरे लिए हमेशा वहां रहने के लिए धन्यवाद. बता दें कि रोहिणी अपने पति और परिवार के पति बेहद समर्पित हैं. हाल ही में उन्होंने पिता लालू यादव को भी किडनी डोनेट किया है. उनसे पहले उनके पति समरेश सिंह किडनी डोनेट करना चाहते थे, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि पूरे वक्त वह ऑपरेशन के दौरान पत्नी और ससुर लालू यादव के साथ ही दिखे.
Happy Birthday to my lifeline sam singh
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 29, 2022
You always stood behind me and supported my decision ..
Thank you for always being there for me 🤗💕🥳🧿 pic.twitter.com/8Ir5HjzaHd
साल 2002 में हुई थी समरेश और रोहिणी की शादी
बता दें कि रोहिणी आचार्य के पति और लालू यादव के दामाद समरेश सिंह सिंगापुर में रहते हैं. साल 2002 में रोहिणी और समरेश की शादी हुई थी. वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. समरेश सिंह के पिता रणविजय सिंह एक रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर हैं. इसके साथ ही वह लालू प्रसाद यादव के अच्छे कॉलेज फ्रेंड भी हैं. समरेश पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रोहिणी आचार्य के साथ वह अक्सर नजर आते हैं. रोहिणी अपने पति और परिवार के साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: क्या SSC की सभी परीक्षा होगी रद्द? आयोग ने जारी किया नोटिस, छात्रों से मांग रहे इस बात का सबूत