सारण से टिकट मिलने की खबर के बीच आया रोहिणी आचार्य का बयान, जानिए क्या कुछ कहा
Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य को टिकट देने को लेकर अभी तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सियासत तेज है. इस बीच रोहिणी ने एक्स पर माता-पिता को लेकर एक पोस्ट किया है.
Rohini Acharya Lok Sabha Ticket: लोकसभा चुनाव में इस बार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सिंगापुर रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी भाग्य आजमाएंगी. सूत्रों की मानें तो इस बार एक तरफ जहां मीसा भारती (Misa Bharti) को पाटलिपुत्र सीट से टिकट मिलने जा रहा है तो वहीं रोहिणी को सारण सीट लालू यादव ने उतारने का फैसला किया है. इस खबर के बीच रोहिणी आचार्य का एक ट्वीट सामने आया है.
रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार (22 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने माता-पिता को लेकर बड़ी बात कही है. रोहिणी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "जन्म दिया जिस माता-पिता ने मेरा रोम-रोम उनका कर्जदार है. भगवान से भी बड़ा दर्जा 'उनका' मैं तो सिर्फ उनका विस्तार हूं पितृ देवो भव: मातृ देवो भवः."
जन्म दिया जिस माता - पिता ने मेरा रोम - रोम उनका कर्जदार है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 22, 2024
भगवान से भी बड़ा दर्जा 'उनका' मैं तो सिर्फ उनका विस्तार हूँ
पितृ देवो भव: मातृ देवो भवः
🙏🙏 pic.twitter.com/FOVBc9ZRF5
टिकट मिलने की चर्चा के बीच बयानबाजी भी शुरू
बता दें कि जैसे ही यह खबर आई है कि रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से टिकट देने का लालू ने फैसला किया है तो सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई. हालांकि टिकट देने को लेकर अभी तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सियासत तेज है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. कहा है कि लालू यादव टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. पहले अपनी बेटी की किडनी ली और उसके बाद उसे लोकसभा चुनाव का टिकट दिया.
बता दें कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. पिता लालू प्रसाद यादव को उन्होंने अपनी किडनी दी है. सिंगापुर में ही लालू का ऑपरेशन हुआ है. रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह पेशे से इंजीनियर हैं. अब खबर है कि रोहिणी आचार्य को टिकट देने का फैसला हो गया है. बस इसका एलान होना बाकी है.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन में टेंशन! लालू यादव ने रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के लिए फाइल कर दी सीट