पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) अस्पताल में इलाजरत हैं. राबड़ी आवास में गिरने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई जिसके बाद पटना के एक बड़े अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. लगातार उनके चाहने वाले जाकर उनसे मिल भी रहे हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने वीडियो कॉल से ही पिता का हाल जाना है. बातचीत की तस्वीर को उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर पोस्ट किया है और इमोशनल बातें लिखी हैं.


पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत के बाद रोहिणी आचार्या ने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- "माई हीरो, माई बैकबोन पापा. गेट वेल सून. हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति"






यह भी पढ़ें- Lalu Yadav News: लालू से मिलने अस्पताल पहुंचे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान, तेज प्रताप और तेजस्वी भी रहे मौजूद


लालू परिवार में छाई है मायूसी


बता दें कि लालू प्रसाद यादव रविवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिर गए थे. यहां पूरा परिवार रहता है. आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में लोग लेकर गए. वहां कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताकर घर पर आराम करने के लिए कहा गया था. हालांकि सोमवार तड़के तबीयत इतनी खराब हुई कि पटना के बेली रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लगातार तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव अस्पताल जाकर पिता से मिल रहे हैं. लालू के भर्ती होने के बाद परिवार में मायूसी छाई है.


इस बीच सिंगापुर में रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या जो अक्सर अपने पिता की तबीयत को लेकर परेशान रहती हैं उन्होंने बात की है. इसके पहले भी वो कई बार अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. आज मंगलवार को दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. एक तस्वीर में रोहिणी भावुक दिख रही हैं.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav: इलाज के लिए दिल्ली जा सकते हैं लालू यादव, दाएं कंधे में फ्रैक्चर के बाद पटना के अस्पताल में कराया गया भर्ती