'खुद करें तो रासलीला और…', रोहिणी ने शेयर किया चिराग पासवान का होली वाला वीडियो, पूछ दी ये बात
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी होली पर साथ में डांस कर रहे थे. इसी वीडियो को लेकर आरजेडी और विपक्ष के नेता अब घेर रहे हैं.

Bihar News: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के होली पर कॉन्स्टेबल को नचाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एनडीए नेताओं के निशाने पर आरजेडी आ गई है. इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार (16 मार्च, 2025) को एक्स पर एक वीडियो के साथ पोस्ट कर एनडीए सरकार पर पलटवार किया है. उन्होंने लोजपा (R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए लिखा है, "खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा, उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का, खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला.
'अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया'
इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का वीडियो शेयर किया गया है. इसके साथ लिखा गया, "और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है."
खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला… pic.twitter.com/LXFPxPDzFc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 16, 2025 [/tw]
आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "गोदी मीडिया का प्रपंच देखिए, तेज प्रताप करें तो गुंडई, और उनके मालिक करें तो संस्कार है. फिर से दोहराता हूं बुरा न मानो होली, साथ ही बुराई न फैलाओ होली है."
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने होली पर अपने सरकारी आवास में कार्यक्रम रखा था. उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कह दिया था. नहीं नाचने पर सस्पेंड करने की धमकी भी दी थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले के तूल पकड़ने पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बॉडीगार्ड दीपक कुमार को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटाने का निर्देश दिया. उनकी जगह दूसरे कॉन्स्टेबल को तेज प्रताप की सुरक्षा में लगाया.
यह भी पढ़ें: बिहार में पुलिस की जान पर आफत, पटना में फिर हुआ हमला, ईंट-पत्थर की बौछार में BMP जवान घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

